MP गजब..क्या यहां ‘भूत’ लेगा ज्वॉइनिंग? मृत कर्मचारी का कर दिया तबादला

  
Last Updated:  सितम्बर 28, 2024 " 07:35 अपराह्न"

MP गजब..क्या यहां ‘भूत’ लेगा ज्वॉइनिंग? मृत कर्मचारी का कर दिया तबादला

भोपाल।एमपी-अजब-एमपी-गजब है मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन को यह भी नहीं पता कि उनके विभाग का कौन कर्मचारी मृत है और कौन जिंदा है। मामला टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले का है जहां नगरीय प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर लिस्ट (Transfer List) में ऐसे कर्मचारी का नाम डाल दिया, जिसकी मौत 4 महीने पहले हो चुकी है, मृतक सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत था। पहले ये कर्मचारी छतपुर जिले के हरपालपुर नगर पंचायत में पदस्थ थे, लेकिन अब स्वर्गीय सुनील तिवारी का तबादला नगर पंचायत लिधौरा में कर दिया गया, इस कारनामे के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन को यह भी नहीं पता कि उनके विभाग का कौन कर्मचारी मृत है और कौन जिंदा है।

मई में हो गई थी मौत-
मिली जानकारी अनुसार सुनील तिवारी की मौत 7 मई 2024 को हार्ट अटैक की वजह से हो गई थी, फिर भी नगरीय प्रशासन विभाग की ट्रांसफर लिस्ट में इनका नाम शामिल है, इस बात की पोल 27 सितंबर को उस समय खुल गई, जब नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय के द्वारा निकाली गई ट्रांसफर लिस्ट में इनका नाम दिखा, इसको देखकर सभी चौंक गए, लिस्ट में 14 कर्मचारियों ने नाम हैं, जिसमें 9वें नंबर सुनील तिवारी का नाम हैं, जो हरपालपुर नगर पंचायत जिला छतरपुर में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ थे।

लिस्ट जारी करते हुए ट्रांसफर किया रद्द-
नगरीय एवं आवास विभाग के द्वारा सिंगल आदेश करते हुए पहले तो मृतक सुनील तिवारी का ट्रांसफर छतरपुर की हरपालपुर से टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद में कर दिया गया। लेकिन जब मामला तूल पकड़ा तो भोपाल से एक आदेश फिर जारी किया गया, जिसमें यह लिखा गया कि 27 सितंबर को सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील तिवारी का ट्रांसफर छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर परिषद से टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद में किया गया था। उक्त आदेश को राज्य शासन के आदेश पर निरस्त किया जाता है।

बताते चलें, भले ही मध्यप्रदेश नगरीय एवं आवास विभाग ने स्वर्गीय सुनील तिवारी का स्थानांतरण रद्द कर दिया हो। लेकिन एक अधिकारी जिसकी मौत छह महीने पहले बीमारी के चलते हो गई थी, उसका ट्रांसफर करने के बाद सोशल मीडिया पर आवास एवं नगरी प्रशासन को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 273 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *