सैलाना में किक्रेट प्रतियोगिता: खेलो से शारीरिक और मानसिक विकास होता है: श्री सारवान
Last Updated: जनवरी 5, 2025 " 04:53 अपराह्न"
Sunilsingh parihar. रतलाम/सैलाना। खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों के माध्यम से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। युवाओं को बढ़-चढ़कर खेलों में भाग लेना चाहिए। उक्त विचार रतलाम शहर डीएसपी अजय कुमार सारवान द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
सैलाना नगर के हाई स्कूल मैदान में स्वर्गीय श्री दिलीप गोयल की स्मृति में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि अजय सारवान और नगर के सुनिल सिंह परिहार रहे।
सैलाना में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री सारवान और श्री परिहार ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। DSP श्री सारवान द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री सारवान ने बताया कि वह छात्र जीवन से ही खेलों से जुड़े हुए हैं। और जब भी उन्हें समय मिलता है वह विभिन्न प्रकार के खेलों में अवश्य भाग लेते हैं। सैलाना के हाई स्कूल मैदान में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने पूरे मैच का आनंद उठाया और विजेता टीम को शाबाशी दी। सौहार्द पूर्ण वातावरण में आयोजित इस प्रतियोगिता आयोजन के लिए डीएसपी श्री सारवान ने आयोजन करता पूरी टीम को बधाई दी। स्वर्गीय दिलीप गोयल के स्मृति में आयोजित इस टेनिस बॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य रतन लाल मकवाना ने कार्यक्रम के अतिथियों और खिलाड़ियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।