Ratlam:श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा ज्ञापन दिया

  
Last Updated:  जनवरी 6, 2025 " 03:31 अपराह्न"

रतलाम/सैलाना। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ( सर्व समाज) द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मार्ग के संकेतक बोर्ड लगाने के लिए CMO नगर परिषद सैलाना के नाम ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में कहा गया कि सैलाना नगर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बाईपास नामकरण नगर परिषद के द्वारा पूर्व में सन 2015 ,16 में हो चुका है।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (सर्व समाज) नगर परिषद से अनुरोध किया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बाईपास नामकरण (संकेतक बोर्ड) नगर परिषद के द्वारा लगाया जाए । जिससे कि सैलाना का मान बड़े ओर बाहर से आने वाले लोगों को मार्ग की जानकारी भी मिले ।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (सर्व समाज) ने CMO नगर परिषद सैलाना की अनुपस्थिति में प्रभारी सुरेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। चौहान ने ज्ञापन के विषय में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने और शीघ्र कार्यवाही का आश्वाशन दिया, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सर्व समाज सैलाना द्वारा दिए इस ज्ञापन के अवसर जिला महामंत्री शेर सिंह राठौड़ तहसील अध्यक्ष,लाखन सिंह कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह राठौड़, तहसील उपाध्यक्ष रणजीत सिंह सोनगरा, पुर्व पार्षद जितेन्द्र सिंह राठौड़ शुभम सिंह कछावा चेतन सिंह राठौड़ भवानी सिंह ,पत्रकार सुनील सिंह परिहार,राम सिंह राणावत रावटी, राहुल कसेरा बलराम पाटीदार मनोज चोहान आदि उपस्थित रहे । ज्ञापन का वाचन जितेंद्र सिंह छोटु (दरबार) ने किया। जिला महामंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 188 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *