रतलाम/सैलाना। शारदीय नवरात्र, विजय दशमी (दशहरा) त्योहारों के परंपरागत तरीके से मनाए जाने के विषय में शांति समिति की बैठक पुलिस थाना परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता sdm मनीष जैन , मुख्य अतिथि एसडीओपी नीलम बघेल रहे। बैठक में आगामी त्यौहार शारदीय नवरात्र और विजय दशमी त्योहार शासन के नियम अनुसार ही मनाए जाने हेतु एसडीएम मनीष जैन ने आम जनता से अपील की। एसडीओपी नीलम बघेल ने गरबा आयोजको से वर्षा के मौसम में विद्युत संबंधी विशेष सावधानी संवेदन शील स्थानों पर विशेष निगरानी संबंधी निर्देष दिए। बैठक में नवागत थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह,mpeb सैलाना के श्याम रायकवार cmo अनिल जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में sdm मनीष जैन ने उपस्थित अतिथियों के साथ उनके विचार सांझा किए।
पुलिस थाना सैलाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ल लक्की,पार्षद, जगदीश पाटीदार, राम प्रसाद चंदेल, प्रशांत मांडोत, इंद्रेश चंडालिया,पत्रकार गण सन्तोष धाबाई, सुनील सिंह परिहार, रवि ग्वाले, नितेश राठौड़, कैलाश परिहार सहित पुलिस थाना सैलाना के उप निरीक्षक रमेश चंद्र सारस्वत, सहा, उप निरीक्षक शिवजी यादव, अनिल मास्कोल मुकेश मेघवाल, सतीश परमार, बालाराम सोलंकी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक का संचालन नवागत थाना प्रभारी ने किया, उप निरीक्षक रमेश चंद्र सारस्वत ने बैठक में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।